UP Crime News : 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद तथा लगभग 650 किग्रा लहन किया गया नष्ट

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली डा० यशवीर सिंह के आदेशानुसार नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आज जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह ,
 
आबकारी निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार द्वारा थाना गुरुबक्शगंज के अन्तर्गत ग्राम भीतरगांव बाजार, दुर्गागंज बाजार, मोती का पुरवा बाजार, गोझरी एवं थाना सरैनी के अंतर्गत ग्राम गोबरे का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने/बेचने के अड्डों पर दबिश की कार्यवाही की गई।
 
प्रवर्तन कार्य के दौरान लगभग 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा मौके पर लगभग 650 किग्रा लहन नष्ट किया गया। 06 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। इस के साथ साथ मदिरा दुकानों एवं रेस्टोरेंटों का निरीक्षण भी किया गया।जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।
Follow Aman Shanti News @ Google News