प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा बैठक संपन्न

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प के निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा बचत भवन सभागार में की। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह से अब तक हुए कार्यों की प्रगति जानी। प्रगति संतोष जनक ना होने पर जिला अधिकारी ने संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था आरईएस के दो अभियंताओं तथा समग्र शिक्षा माध्यमिक के डीसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्यदायी संस्था गुणवत्ता परत कार्य नहीं करती है तो उसकी जवाबदेही तय की जाए। आवश्यकता हो तो गुणवत्ता की तकनीकी जांच करने के साथ रेंडम सेंपलिंग भी कराई जाए। 
प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल,शौचालय, अतिरिक्त कक्षाएं, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, मल्टीपरपज हाल के साथ-साथ पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस योजना के लागू हो जाने से विद्यालय सुंदर व स्वच्छ दिखेंगे जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होगी। अतः इसे गंभीरता से लिया जाए।

Read More UP Ration Card 2025 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

Follow Aman Shanti News @ Google News