सशक्तिकरण, शिक्षा एवं व्यवसाय विषय पर आयोजित
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य की उपस्थिति में समाज की मुख्य धारा से कटे हुए तृतीय लिंग समूह को विधिक व सामाजिक रुप से जागरुक किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली व टी0सी0आई0 फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में एकता सदन गुलाब रोड रायबरेली में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।
अनुपम शौर्य अपर जिला जज सचिव/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में उपस्थित समूह के लोगों को उनके विधिक अधिकार विषय पर जानकारी प्रदान की गयी व उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे पूछा गया। सचिव द्वारा उपस्थित लोगों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि समूह को भी बिना किसी भेदभाव के गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। उनको भी अवसर की समता प्रदान करते हुए समाज में सम्मानपूर्वक स्थान प्राप्त करने का अधिकार है। बताया गया कि किसी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है।
उक्त अवसर पर इण्डियन बैंक के प्रतिनिधि मनोज कुमार द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के सम्बन्ध में बताया गया कि जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य है वह स्वरोजगार हेतु अपना आवेदन निःशुल्क कर सकते है। बैंक आफ बड़ौदा के प्रबन्धक उत्तम श्रीवास्तव द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के सम्बन्ध में बताया गया कि आप सभी एन0आई0ओ0एस0 के द्वारा पत्राचार के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
उप प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय रमेश चन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि मानव जीवन ही शिक्षा है इसके अतिरिक्त औपचारिक व अनौपचारिक शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि आप इग्नू या एन0आई0ओ0एस0 के जरिये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएड की पढ़ाई कर परीक्षा दे सकते है।