डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत जल संयोजन गतिविधियों की ली जानकारी

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ ब्लॉक हरचंदपुर की ग्राम पंचायत हिंडईन के खेड़ा गांव में जलजीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की हकीकत जानने पहुंची। जिलाधिकारी ने पानी की टंकी, पंप हाउस, सोलर प्लांट, पाइपलाइन, पेयजल संयोजन की गतिविधियां देखी। जिलाधिकारी के द्वारा जानकारी करने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता एस रहमान ने बताया कि कई महीने पहले योजना ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दी गई है। यहां पर जल जीवन मिशन से 575 नल की टोटियां लगी है,

जिससे लगभग 4610 जनसंख्या लाभवंतित हो रही है । जिलाधिकारी ने मौके पर स्वयं सहायता समूह के सदस्य व जल सखी सुमन, शारदा देवी, सविता से पेयजल गुणवत्ता आदि से संबंधित जानकारी ली। सखियों ने बताया कि सुचारू रूप से पानी उपलब्ध हो रहा है। पानी की जांच समय-समय पर मशीनों द्वारा की जाती है।

Read More Crime Latest News i: भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील फोटा व वीडियो सोशल मीडिया पर डाली

Follow Aman Shanti News @ Google News