जिलाधिकारी ने एनएचएआई के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

On

रायबरेली ! महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मेले से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करा ली जाएं। महाकुम्भ से पहले राजमार्ग निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराने के दृष्टिगत जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ एनएचएआई के निर्माणाधीन कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने दरियापुर तिराहा, मुंशीगंज, कुचरिया, बाबूगंज बाईपास सहित ऊंचाहार रेलवे ओवरब्रिज में निर्माण कार्यों को भी देखा।
 
उन्होंने पीडी एनएचएआई को अंडरपास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यों के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कराया जाए जिससे संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस दौरान एडीएम (न्यायिक) विशाल यादव ,एसडीएम ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News