दुर्गा पूजा के पदाधिकारियों का व्यापारी नेता ने किया सम्मान
By Satish Kumar
On
Shanti News Today ! माँ दुर्गा पूजा समिति होली पार्क इन्दिरा नगर में स्थापित माँ दुर्गा प्रतिमा पंडाल के पदाधिकारियों का उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी द्वारा सम्मानित किया गया। समिति के कोषाध्यक्ष राजेश सिंह को अंग वस्त्र भेंटकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ओपी यादव, अंकित रस्ततोगी, श्रमिती सविता सिंह, अनुज श्रीवास्तव, शत्रुघ्न पटेल, पवन अग्रहरि, सुशील मौर्या सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।
Tags Shanti news today live Shanti education share price target 2025 Shanti Educational Initiatives Ltd share price target Shanti education Share Price target 2025 moneycontrol Shanti cement share price Shanti Overseas screener Shanti education share price screener Shanti Overseas share price target 2024