अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न
By Satish Kumar
On
UP NEWS ! महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी जय पाल वर्मा की अध्यक्षता में लाल ऋषि इंटर कॉलेज रायबरेली में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, मीना मंच के प्रभारी एस एस पांडे अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के विषय में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उन्होंने समाज में शिक्षित महिलाओ व बालिकाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित बेटा एक घर रोशन करता है, पर दो घरों की शान होती है शिक्षित बेटिया, बेटियों के लिए शिक्षा बहुत ही महत्त्वपूर्ण है।
इसके साथ ही बाल संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दे सखी वन स्टॉप सेंटर की परामर्श दाता श्रद्धा सिंह भदौरिया, केस वर्कर अर्चना सिन्हा, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, वन स्टॉप सेंटर कार्यप्रणाली, चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यप्रणाली आदि के विषय में जानकारी दी गई।
Tags UP News