AIIMS में डॉक्टरों की भर्ती के लिए निकाला जाता है विज्ञापन, अब मरीजों को नहीं भटकना पड़ेगा
By Satish Kumar
On
रायबरेली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली के मेडिकल कॉलेज भवन में सोमवार शाम को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्थान के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने बीते 5 वर्षों में संस्थान की उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया. इस दौरान एम्स के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि डॉक्टरों की भी कमी है, हम भी यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द खाली सीटें भरी जाएं. हम कोशिश में लगे हैं कि किस तरह से डाॅक्टरों की भर्ती हो.
Read More मुंशीगंज शहीद स्मारक पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व गणमान्य जनों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
उन्होंने यह भी कहा कि रेडियोलॉजिस्ट के लिए पिछले चार-पांच साल से हम प्रयास कर रहे हैं. हम लगातार विज्ञापन निकालते रहते हैं. हमारे यहां स्टाफ की कमी है, यहां पर डॉक्टरों की भी कमी है. हम भी यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द खाली सीट भरी जाए, लेकिन बहुत से डॉक्टर अप्लाई ही नहीं करते हैं.
Tags