खड़ी बाइक पर ट्रैक्टर ने चढ़ाया ताली बाल-बाल बच्चे लोग
By Mandola News
On
रायबरेली तेज रफ्तार नियंत्रित और ट्रैक्टर एक घर के सामने खड़ी दो बाइक मोटरसाइकिल का एक साइकिल पर जाकर चढ़ा दिया जिससे दोनों गाड़ियां एवं साइकिल छटग्रस्त हो गई और घर के सामने बैठे लोग बार-बार बच गए हादसा होने से टला ।
किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई घटना में मच्छर के बाद ग्रामीणों में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरह से ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया और गांव का ही होने के चलते किसी ने पुलिस को घटित सूचना की जानकारी देने देना उचित नहीं समझा फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की कोई जान मन की छत नहीं हुई है और अगर सही समय पर ट्रैक्टर रुकना जाता तो और बड़ी घटना होने की संभावना हो सकती थी।
Tags Raebareli News