खड़ी बाइक पर ट्रैक्टर ने चढ़ाया ताली बाल-बाल बच्चे लोग

On

रायबरेली तेज रफ्तार नियंत्रित और ट्रैक्टर एक घर के सामने खड़ी दो बाइक मोटरसाइकिल का एक साइकिल पर जाकर चढ़ा दिया जिससे दोनों गाड़ियां एवं साइकिल छटग्रस्त हो गई और घर के सामने बैठे लोग बार-बार बच गए हादसा होने से टला ।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसौटी गांव में एक ट्रैक्टर चालक आएं नियंत्रित घर से तेज रफ्तार से गांव की तरफ जा रहा था तभी वहां मोटरसाइकिल वी साइकिल छटग्रस्त हो गई वहीं घर के सामने बैठे लोग बाल बाल बच गए|

Read More राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन का किया औचक निरीक्षण

किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई घटना में मच्छर के बाद ग्रामीणों में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरह से ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया और गांव का ही होने के चलते किसी ने पुलिस को घटित सूचना की जानकारी देने देना उचित नहीं समझा फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की कोई जान मन की छत नहीं हुई है और अगर सही समय पर ट्रैक्टर रुकना जाता तो और बड़ी घटना होने की संभावना हो सकती थी।

Read More UP News : आगामी त्योहारों के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार