Raebareli News : संकुल बल्ला की तरफ से दो शिक्षकों का हुआ सम्मान, शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन
By Satish Kumar
On
रायबरेली। अमावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय थुलवासा में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह और शिक्षा उन्नयन गोष्ठी के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कनौजिया, विशिष्ट अतिथि राही के खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल रहे। शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने जा रहे संकुल बावन बुजुर्ग बल्ला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिलगी के प्रधानाध्यापक शफीकुर्रहमान उर्फ गुड्डू व प्राथमिक विद्यालय पूरे जमादार के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सैय्यद मो. शहाब हाशमी को अंगवस्त्र, भारत का संविधान देते हुए फूल माला पहनाकर अतिथियों और शिक्षकों ने सम्मान किया गया। बीईओ वीरेंद्र कनौजिया और बृजलाल ने कहा कि शिक्षक वह मोमबत्ती होते हैं, जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देने का कार्य करते हैं। शिक्षा और शिक्षक एक दुसरे के पूरक होते है। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा की रोशनी के पूरे समाज को रोशन करते रहते हैं। काम से ही व्यक्ति की पहचान होती है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा कि जिस दिन से सेवा में आ जाते हैं, उस दिन से सेवानिवृत्त की तिथि तय हो जाती है लेकिन हमारे साथियों का काम समाज शिक्षा की अलख जगाना है जो कि सदैव जारी रहता है।