Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी ने रायबरेली में 5367 करोड़ की लागत से बनी सड़कों का क‍िया लोकार्पण

On

रायबरेली। केंद्रीय योजनाओं को लेकर मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक से पहले सांसद राहुल गांधी ने कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर सरेनी में छह, हरचंदपुर दो व बछरावां विधानसभा में 5367 करोड़ की लागत से नौ सड़कों का लोकार्पण किया।

 

Read More Meerut News : गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त की हत्या, पहले पुलिस को उलझाता रहा फिर कबूल किया कत्ल

इसके तहत सरेनी भोजपुर से समोधा मार्ग 7.3 किमी, सरेनी से भोजपुर 7.7 किमी, मटेहना संपर्क मार्ग 5.7 किमी, डलमऊ के कीर्ति खेड़ा संपर्क मार्ग 5.75 किमी, लालगंज सरेनी मार्ग से गुरूदत्त खेड़ा मार्ग 8.1 किमी, भोजपुर ऊंचगांव मार्ग से रसूलपुर 10.45 किमी, लालगंज खीरों से तिवारी का पुरवा 9.8 किमी, दरीबा खीरों मार्ग से गौनहां 6.45 किमी, हलोर से मझगवां वाया अचली थारी 9.65 किमी आदि सड़कों को 5367 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

 2018 में कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह और राहुल गांधी मंगलवार को साथ साथ दिखे। मौका था जिले की विकास याेजनाओं को लेकर दिशा की बैठक का। गांधी परिवार पर शब्द बाण चलाने वाले दिनेश प्रताप सिंह सड़कों के लोकार्पण के दौरान राहुल के पास नजर आए। दिशा की बैठक में राहुल गांधी के बगल में दिनेश सिंह बैठे। एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रचारित हो गई।

Read More Raebareli News Today : मुख्य सचिव ने रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा

यह सभी सड़के खस्ताहाल थीं, सभी सड़कों के बनने के बाद राहगीरों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। सरेनी के भोजपुर निवासी अनुराग का कहना है कि सड़क खराब होने से आने जाने में परेशानी होती थी। सबसे अधिक समस्या स्कूली बच्चों को हो रही थी। सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों को राहत मिली है। खीरों के पूरे तिवारी के राकेश का कहना है कि सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण होने से ग्रामीणों की राह आसान हुई है।
इस तस्वीर में दिनेश प्रताप सिंह व अमेठी से सांसद व दिशा बैठक के नामित उपाध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा राहुल गांधी से कुछ चर्चा करते दिख रहे हैं। सड़कों के लोकार्पण करने के दौरान भी दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी के पास खड़े दिख रहे हैं। दोनों तस्वीरों को लेकर लोगों में दिन भर तमाम तरह की चर्चाएं होती रहीं। दिशा की बैठक में एमएलसी व प्रदेश में राज्यमंत्री होने के नाते दिनेश प्रताप सिंह शामिल हुए और सांसद होने के कारण राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की।

 

Read More Meerut News : गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त की हत्या, पहले पुलिस को उलझाता रहा फिर कबूल किया कत्ल

गांधी परिवार के धुर विरोधी नेता दिनेश प्रताप सिंह का भले वहां मौजूदगी का एक संयोग ही रहा हो , लेकिन राजनीति के गलियारों में इन दोनों तस्वीरों ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया। राजनीति के जानकार भविष्य की अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। बैठक के बाद राहुल गांधी ने भले ही मीडिया से दूरी बनाए रखी हो लेकिन दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर फिर पिकनिक माने का आरोप लगाया। हालांकि राहुल गांधी ने बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों की ओर से रखी गई समस्याओं को सुना और डीएम से निदान कराने के लिए कहा।
Follow Aman Shanti News @ Google News