Raebareli News Today : टी.एस.सी.टी. (टीचर्स सेल्फ केयर टीम) ने किया ब्लाक टीम का गठन

On

रायबरेली ! टी.एस.सी.टी. जिला कार्यकारिणी रामबरेली की एक बैठक जिला संयोजक अनुराग मिश्र के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें रायबरेली जनपद के सात विकास खंडो के संयोजक एवं प्रवक्ता का मनोनयन किया गया। टी.एस.सी.टी. उत्तर प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्ष‌कों के सहयोग से चलने वाली संस्था है।

जिसमें टीम के किसी शिक्षक की मृत्यु पर पूरे प्रदेश के  शिक्षको द्वारा मात्र 25 रूपये का सहयोग मृत शिक्षक के नामिनी के बैंक अकॉउंट मे सीधे भेजा जाता है।  माह अप्रैल 2024 में ऐसे 7 शिक्षकों का सहयोग टीम द्वारा किया गया। जिसमें प्रत्येक परिवार को 56 लाख रुपये से अधिक का सहयोग प्राप्त हुआ। इस संस्था का निर्माण प्रयागराज के शिक्षक श्री विवेकानन्द जी द्वारा 26 श्रनसल 2020 को किया गया था, टीम ‌द्वारा अब तक 169 परिवारों को लगभग 53 करोड़ से अधिक की मदद की जा चुकी है।

Read More डीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर की बैठक

 आज इसी क्रम में टी.एस.सी.टी. को प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचाने की  दिशा में रायबरेली जनपद के क्रमशः सात ब्लाक मे टीम का गठन किया गया जो निम्नलिखित है - डलमऊ -संयोजक राघवेंद्र वर्मा व प्रवक्ता निशांत पांडे, गौरा- संयोजक अश्विनी शर्मा व प्रवक्ता चंद्रशेखर, सलोन- संयोजक अमरेश सिंह व प्रवक्ता विवेक मिश्र, शिवगढ़- संयोजक सुनील कुमार व प्रवक्ता अनिल कुमार, सताव - संयोजक आशीष पटेल व प्रवक्ता आशीष कुमार,  महाराजगंज- संयोजक विनोद कनौजिया व प्रवक्ता श्रीकांत यादव, छतोह - संयोजक राकेश सोनकर व प्रवक्ता अनवर अली।  इस मौके पर जिला संरक्षक अवध किशोर मिश्र , संयोजक अनुराग मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी शशांक त्रिवेदी , धीरज श्रीवास्तव, हनी गुलाटी, संगीता अग्रहरि,जिला प्रवक्ता अखिलेश चौरसि‌या उपस्थित रहे।

Read More UP Kanpur News : पुलिस आयुक्त महोदय ने किया थाना चौबेपुर का औचक निरीक्षण

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार