Raebareli News Today : विद्युत करंट की चपेट के आने से भैस की मौत

On

रायबरेली ! कोतवाली क्षेत्र के बरवलिया मजरे कक्केपुर गांव में चरते-चरते एक भैंस जमीन में गड़े स्टे तार में विद्युत करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि, गांव निवासी बैजनाथ पुत्र शिवकुमार की भैंस खेतों में चर रही थी,

तभी चरते-चरते वह विद्युत पोल के करीब पहुंच गई, और जमीन में गड़े स्टे तार में उसकी सींघ फस गई, जिससे उसकी करंट लगने से मैत हो गई। मामले में एसडीएम महराजगंज राजित राम गुप्ता ने बताया कि, विद्युत करंट लगने से भैंस के मरने की घटना संज्ञान में आई है। हल्का लेखपाल को भेजकर घटना की जांच कराई जा रही है, नियमानुसार जो भी राशि अनुमन्य होगी पीड़ित को उपलब्ध कराई जाएगी।

Read More सशक्तिकरण, शिक्षा एवं व्यवसाय विषय पर आयोजित

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार