Raebareli News : पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स पी.डी.आई. क्रियान्वयन के लिए बचत भवन सभागार में बैठक
By Mandola News
On
Uttar Pradesh News, Raebareli News ! रायबरेली जिला अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत डेवलपमेंट इंस्टेंट के लिए बजट सभाकर में बैठक की गई पंचायती राज मंत्रालय सरकार द्वारा विकास लक्षण को प्राप्ति हेतु नीति आयोग समस्त केंद्र मंत्रालय राज्य सरकार तथा पंचायती राज संस्थाओं द्वारा अपनाए गए नव विषय गणित के विषय में लक्ष का क्रिया वन के निर्देश दिए गए।
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नव सहयोगी मंत्रालय के द्वारा पंचायत के माध्यम से किए गए प्रगति के आकलन तथा पंचायत स्तर पर प्रमाण पत्र आधारित नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य में पंचायती डेवलपमेंट इन डिस्ट्रिक्ट को लागू किए जाने की अपेक्षा की गई।
पंचायती स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य शिक्षा महिला एवं बाल विकास क्रश पल्स पालन बैंकिंग आजीविका खाद्य सुरक्षा आवास रोजगार आदि पर आधारभूत गुणवत्ता पूर्वक डाटा संकलन किया गया विभिन्न स्तर पर एक महत्वपूर्ण एवं एक समय बाद कार्य होगा।