Raebareli News : थाना भदोखर में डीएम एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ थाना भदोखर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की फरियाद सुनीं।
उनके सामने राजस्व,आपसी रंजिस तथा महिला उत्पीड़न  सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।  जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष तथा राजस्व अधिकारियों को थाना दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें।
 
समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और शिकायतों के निस्तारण पेपर पर ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी जांच आदि पूरी तरह से निष्पक्ष,निर्भीक,पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करे। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें तथा निर्दोष के खिलाफ फर्जी कोई कार्यवाही न की जाये।
 
जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुनते हुए समस्याओं को निस्तारित करने का निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने थाना दिवस रजिस्टर, एंटी रोमियो रजिस्टर,भूमि विवाद रजिस्टर को भी चेक किया।
 
उन्होंने कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादो को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए।
इस अवसर पर सीओ सिटी अमित सिंह, नायब तहसीलदार सदर मो0 शमीम के अतिरिक्त राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार