raebareli News डीएम ने शहर की प्रमुख सड़कों का किया निरीक्षण
By Mandola News
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बनने वाली सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड नं0 27 के अन्तर्गत डिग्री कालेज चौराहा पुलिस लाइन चौकी के सामने से मीरा मलिक नर्सिंग होम होते हुए
पुलिस लाइन चौराहा एवं जेलरोड सम्पर्क मार्ग से ओम मेडिकल स्टोर होते हुए नव्या ब्यूटी पार्लर से हनुमान मंदिर होते हुए श्रेष्ठ बेकरी व पुलिस लाइन गेट तक इन्टरलाकिंग व चुनाई का कार्य, अस्पताल चौराहा से महिला अस्पताल होते हुए कानपुर रोड व चौराहा से अग्रसेन पार्क तक हाट मिक्स से रोड नवीनीकरण का कार्य, वार्ड सं0 29 के अन्तर्गत किया जायेगा !