Raebareli News : डीएम ने अवैध मदिरा के निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश के लिए तहसीलवार टीमें की गठित
By Satish Kumar
On
Raebareli news। जिलाधिकारी ने कहा कि आर्मी लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2024 तथा होली पर आवाज मादक पदार्थ के निर्माण बिक्री एवं तस्करी की संभावना दृष्टिगत की जाए।
इन टीमों द्वारा जनपद में आवाज मंदिर को चिन्हित करें संधि स्थान एवं आवाज मध्य निकाल के बिक्री के अड्डू से चेकिंग पर छापेमारी कार्यवाही की जाए आबकारी दुकानों पर आपको कोई निरीक्षण शिक्षित के अनुसार किया जाए स्टाफ के बारकोड वह कर कोड की सुरक्षा एवं संपूर्णता एवं सतर्कता स्कैनिंग जांच की जाए।
Tags Aaj ka Samachar