Raebareli News: युवक की पीट-पीट कर हत्‍या, थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात का अंजाम

On

रायबरेली। मिल एरिया थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित धर्मकांटा के पास मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। देवानंदपुर स्थित धर्मकांटे पर गांव निवासी मनीष सोनकर श्रमिक का काम करता था व धर्मकांटा की देखरेख के लिए वहीं रहता था। पर‍िजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप
परिवारजन व ग्रामीणों का आरोप है कि मनीष की हत्या की गई है। मृतक के हाथ व सिर पर चोट के निशान हैं व शव के पास एक डंडा पड़ा मिला। परिवारजन व ग्रामीण इसी डंडे से पीट-पीटकर मनीष की हत्या किए जाने की आंशका व्यक्त कर रहे हैं। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा गया शव
सूचना पर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह थानाध्यक्ष व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। घटना में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार