Raebareli News : 30 कुंतल भूसा निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण हेतु किया गया दान

On

रायबरेली ! जनपद रायबरेली, विकासखंड राही के  अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल कनौली में संरक्षित 294 निराश्रित/बेसहारा गोवंशों के भरण पोषण हेतु रवीन्द्र प्रताप सिंह, (निर्माता-मेसर्स शिव आई०टी० एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी) द्वारा लगभग 30 कुंतल भूसा का दान किया गया।
 
रवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भूसा दान महादान है, इसमें हम सभी नागरिकों को बढ़-चढ़कर निराश्रित गोवंशों के भरण पोषण हेतु भूसा दान किये जाने में सहयोग प्रदान करना चाहिये तथा अन्य सभी स्थानीय निवासियों को भी भूसा दान हेतु प्रेरित किया जाना चाहिये। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा भूसा दान महादान पर पुरजोर सहमति जताई गई।
 
 
 
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार