Raebarel News : जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण
By Mandola News
On
रायबरेली ! गेहूं की पैदावार की हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को सदर तहसील क्षेत्र के हरचंदपुर ब्लॉक के गुलुपुर गांव में पहुंची। उनकी देखरेख में क्रॉप कटिंग कर उत्पादकता का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम में फसल कटाई के कुल छह खेतों मे प्रयोग किए गए।
बता दें कि क्रॉप कटिंग से फसल की पैदावार देखी जाती है इसमें रेंडम आधार पर खेतों को चुनकर फसल की उत्पादकता का आकलन किया जाता है।