स्पोर्टिंग क्लब की जीत के साथ पूल B के मैचों की शुरुआत
By Mandola News
On
रायबरेली लीग के छठवें दिन फुल बीके मातु की शुरुआत हो चुकी है आज मैच में बीसी स्पोर्टिंग क्लब हुआ ए क्लब स्पोर्ट क्लब के बीच खेला जाएगा मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए एक क्यों सपोर्ट ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट होकर सागर शर्मा के 77 रनों की बदौलत 157 का लक्ष्य पीछा करने करी बीसीसी भारत कर निर्धारण ओवर में 7 विकेट खोकर मंजेश 43 रन ही बना सकी इस प्रकार इस मैच को एक क्लब भारतने 14 अपने नाम कर लिया।