Lalganj News : लालगंज सामुदायिक केंद्र में जलतीं मिली जीवन रक्षक दवाइयां
By Mandola News
On
रायबरेली। लालगंज में फिर एक बार जीवन रक्षक दवाइयां जल्दी मिली सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सिमो डॉक्टर वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्टार की जांच कर टीम गठित करने के निर्देश दिए!
CMO ने बताया कि बाहरी व्यक्ति ने दवाई लाकर यहां जलाई है मामले की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा की दवाई कहां की हैं! मामले में CMO ने CMO अरविंद कुमार के फार्मासिस्ट महफूज आलम और फार्मासिस्ट प्रशांत कुमार की टीम गठित कर दी गई है टीम को तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए गए हैं। की दवाइयां अस्पताल की हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जवाब दिया जाएगा !
Tags Lalganj News