पासी समाज के लोगों द्वारा आज भारी संख्या में सैकड़ो की संख्या घिराव

On

रायबरेली विधानसभा सलोन मैं पूरी घटना अर्जुन पासी को कुछ सामंती व्यवस्था के लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी इसमें पुलिस प्रशासन दोषी को पकड़ने में असफल दिख रहा है हमारे भाई अर्जुन पासी को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए रायबरेली एसपी (SP)ऑफिस पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बहुजन समाज के लोगों द्वारा पासी समाज के लोगों द्वारा आज भारी संख्या में सैकड़ो की संख्या घिराव किया गया!

 जब तकअर्जुन पासी न्याय नहीं मिलेगा उसके दोषी को पकड़ा नहीं नहीं जाएगा तब तक बहुजन समाज के लोग एवं पासी समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे  यह चेतावनी सरकार तथा वहां के अधिकारियों को दी गई ,जिसमें राष्ट्रीय कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Anod kumar Rawat जी, सुहेलदेव आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री योगेश पासी जी, लखन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज सूरज  पासी जी ,एवं विरू पासी जी,कन्हैया लाल पासी जी, देवेंद्र भीमराज जी ,और अन्य संगठन के लोग एवं पदाधिकारी उपस्थित थे

Read More Prayagraj News : दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एएलएस एंबुलेंस स्टाफ को किया सम्मानित

Follow Aman Shanti News @ Google News