डीएम ने रोग संचालित नियंत्रण अभियान में ग्राम दतियारपुर का किया निरीक्षण

On

रायबरेली जिला अधिकारी ने लोक संचय नियंत्रण अभियान ब्लॉक बायो केंद्र मुंशीगंज के ग्राम दरियापुर का क्या आरक्षण उन्होंने विशेष रूप संचयन नियंत्रण दस्तक अभियान के दौरान विभिन्न साधगट वीडियो का भी उल्लेख किया गया लक्षण के दौरान जिला अधिकारी उपस्थित आशा बहू के घर में लगे थे का कारण एवं मार्किंग संबंधित जानकारी और नाली सफाई विभाग जो परियों की कटिंग तथा पशुपालन अवसरों पर लगे पोस्टर बनाने की व्यवस्था अधिनियम किया पशुपालन आज सहयोगी विभाग टीमों संयुक्त रूप से कार्य करती पाई गई!

जिला अधिकारी ने सर्वप्रथम विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया की कारों के आसपास जलवाना होने दें झाड़ियां की नियमित रूप से खटाई करें एवं मच्छर जनहित रूप से बचाव तेज मच्छरदानी का प्रयोग करें जिलाधिकारी प्रथम विद्यालय दरियापुर में अध्ययन छात्रों की संचारी ज्ञान के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों से मच्छरों जनहित रोग से बचाव से विभिन्न तरीके को की जानकारी प्राप्त कर बच्चों की प्रशंसा करते हुए ज्ञान को गति से बढ़ाने के लिए अपील की।

Read More औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार