बकाया किस्तों की धनराशि 10 जुलाई तक जमा करें, अन्यथा आर०सी० जारी कर की जाएगी कार्रवाई : महिमा
By Mandola News
On
रायबरेली ! वसूली करने के निर्देश से उन्होंने उपरोक्त रन लेने वाले सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन्होंने अपने ऋण की किस नियमित रूप से ना जमा की हो अथवा उनकी कई किस जमा करने हेतु बकाया हो वह अपनी समस्त किस्तों को धनराशि 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें
तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्थित कलेक्टर प्रसार में किसी भी कार्य दिवस में आकर जमा करें। बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा हाथी पार्क रायबरेली के खाते में जमा करते हुए जमा रसीद की कॉपी कार्यालय में उपलब्ध करा दे अन्यथा स्थिति में बकाया भू राजस्व की भांति वसूली हेतु उनके विरुद्ध तुरंत आरसी जारी करने की कार्यवाही की जाएगी जिससे वह लाभार्थी स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।गे।