Crime News, अवैध शस्त्र के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों गिरफ्तार कर भेजा जेल
By Mandola News
On
रायबरेली। ऊंचाहार पुलिस ने पांच करोड़ रुपए से अधिक का गांजा पकड़ कर अवैध असलहा व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार ! कोतवाली पुलिस का दावा है कि शनिवार की सुबह क़रीब पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज नहर पटरी के पास से सांदिग्ध चेकिंग दौरान दो युवकों को मय एक अर्धनिर्मित असलहे के साथ दो अवैध शस्त्र तथा हथौड़ी, सड़सी, रेती, स्प्रिंग समेत असलहा बनाने के अन्य उपकरण बरामद क़िया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुलालागंज ईलाके के आशीष व आलोक पुत्रगण गिरजाशंकर को असलहा बनाने के उपकरण गिरफ्तार कर लिया है