धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम, 'मिनी मुंबई' में हर मिनट बिके 5 कारें

On

नई दिल्ली. दिवाली की रौनक बाजारों में साफ दिख रही है. कारों और दोपहिया समेत सभी प्रकार की गाड़ियों की जबरदस्त मांग दिख रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑटो कंपनियां भी भारी छूट दे रही हैं. वहीं, इंदौर के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. ‘मिनी मुंबई’ ने अब तक के धनतेरस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, हर 1 मिनट में 12 टू-व्हीलर और 5 कारें बिकीं. लगभग 12,000 टू-व्हीलर और 4,000 से ज्यादा फोर व्हीलर गाड़ी के कारोबार का अनुमान है. गाड़ियों की इस कदर डिमांड है कि शोरूम मालिक मैरिज गार्डन से गाड़ियों की डिलीवरी कर रहे हैं  शहर के अधिकांश शोरूम मालिकों ने धनतेरस के लिए मैरिज गार्डन हॉल बुक किए.

Read More रन फॉर यूनिटी एवं स्वच्छता अभियान फ्रीडम-फिट इण्डिया के तहत रेस का आयोजन संपन्न

खजराना गणेश मंदिर में नई गाड़ियों के लंबी-लंबी कतार
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में नई गाड़ियों कतार लग गई. 50 से ज्यादा पुजारी गाड़ियों के पूजन में लगे. पुजारियों ने कहा अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. गाड़ियों की पूजा कर करके ब्राह्मण भी थक गए.

दिवाली तक देशभर में 45 लाख गाड़ियां बिकने का अनुमान
बता दें कि हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के उपाध्यक्ष साईं गिरधर ने बताया था कि इस फेस्टिव सीजन में दिवाली तक देशभर में 45 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकेंगी. इनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं. यह डेटा 2023 के फेस्टिव सीजन में बिके कुल 37.93 लाख गाड़ियों की तुलना में 7.07 लाख ज्यादा है.

Follow Aman Shanti News @ Google News