RaeBareli News : पद्म-विभूषण, पद्म-भूषण, पद्म श्री उपाधियों हेतु करें आवेदन

On

Uttar Pradesh News, Raebareli News !  नगर मजिस्ट्रेट बाबू राम ने बताया है कि आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 25 को भारत सरकार द्वारा पद भूषण तथा पद श्री की उपस्थिति के लिए यदि किन्हीं महानुभाव महान भाव का नाम प्रस्तुत करना हो तो उसके लिए व्यक्तिव आकृति के संबंध में सटेशन दो प्रशन में निर्धारित पर पत्र वह वांछित सूचना जनपद रायबरेली के समस्त जिलाधिकारी कार्यालय एवं नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में 15 जुलाई तक उपलब्ध कराने की कृपा करें।

जिससे कि समय की सूचना उत्तर प्रदेश शासन को उपलब्ध कराई जा सके विस्तृत जानकारी के लिए नगर हमारी स्टेट एवं कार्यालय जनपद के तहसील के उप जिला अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें।

Read More सशक्तिकरण, शिक्षा एवं व्यवसाय विषय पर आयोजित

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार