up board result : प्रदेश के 56 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य हुआ पूरा, 91 फीसदी के करीब जांची गई कॉपियां
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से किया जा रहा है। अभी तक 91 फीसदी कापियां जांची जा चुकी हैं। प्रदेश के 259 मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा था, लेकिन इसमें से 56 ऐसे केंद्र बने है जहां पर मूल्यांकन का कार्य अब समाप्त हो चुका है। मालूम हो कि 16 मार्च से मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया था, जिसे 31 मार्च तक पूरा करना है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि समय के अंदर ही मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर वाराणसी से आए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल द्वारा हत्या किए जाने के बाद से शिक्षकों में काफी आक्रोश था। इसका असर मूल्यांकन केंद्रों पर भी दिखाई दिया कि। जिसका शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया था। लेकिन अब मूल्यांकन केंद्रों पर कापियां जांची जा रही हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार हाई स्कूल परीक्षा में 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94802 परीक्षक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 5295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। दोनों कक्षाओं की कुल 3.5 करोड़ उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाना था। 27 मार्च की शाम तक कुल 2,61, 25001 कापियों का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। मूल्यांकन कार्यों की निगरानी के लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय में कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के जरिए पूरी लाइव निगरानी की जा रही है।