रात्रि आठ बजे टेढ़ीनीम स्थित आवास से उठेगी शवयात्रा

On

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी का बुधवार को अपराह्न निधन हो गया। 73 वर्ष की अवस्था में उन्होंने रवींद्रपुरी स्थित ओरियाना हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।

शवयात्रा रात्रि आठ बजे उनके टेढ़ीनीम स्थित आवास से मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना होगी। मुखाग्नि उनके एकमात्र पुत्र पं. वाचस्पति तिवारी द्वारा दी जाएगी। डॉ. कुलपति तिवारी ने काशी विश्वनाथ मंदिर की पूजन परंपरा पर वर्ष 1980 में बीएचयू से पीएचडी की थी।

Read More राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक संपन्न

अपने पिता पं. कैलाशपति तिवारी से वर्ष 1993 में उनको महंतई मिली थी। उसके बाद से काशी विश्वनाथ मंदिर की समस्त परंपराओं का निर्वाह वही किया करते थे। वर्ष 1983 में विश्वनाथ मंदिर के अधिग्रहण के बाद सरकारी नीतियों का विरोध करने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

Read More डीएम ने मतदाता जागरूकता हेतु राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता की विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार