रात्रि आठ बजे टेढ़ीनीम स्थित आवास से उठेगी शवयात्रा
By Mandola News
On
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी का बुधवार को अपराह्न निधन हो गया। 73 वर्ष की अवस्था में उन्होंने रवींद्रपुरी स्थित ओरियाना हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।
अपने पिता पं. कैलाशपति तिवारी से वर्ष 1993 में उनको महंतई मिली थी। उसके बाद से काशी विश्वनाथ मंदिर की समस्त परंपराओं का निर्वाह वही किया करते थे। वर्ष 1983 में विश्वनाथ मंदिर के अधिग्रहण के बाद सरकारी नीतियों का विरोध करने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
Tags Varanasi