IPS चंद्रकांत मीणा को DCP वरुणा जोन की कमान :- नीतू सिंह को ADCP काशी बनाया, श्यामनारायण को वरुणा से हटाकर भेजा मुख्यालय
By Mandola News
On
वाराणसी में बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आईपीएस और पीपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। IPS चंद्रकांत मीणा को डीसीपी वरुणा जोन बनाया है। 2018 बैच के IPS सीके मीणा मूलत: अलवर राजस्थान के निवासी है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक प्रमोद कुमार को 2023 में डीजी सिल्वर मेडल भी मिला है।
पुलिस कमिश्नर ने कई प्रांतीय पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दी। इसमें अमित कुमार श्रीवास्तव को एसीपी सुरक्षा से हटाकर एसीपी कोतवाली बनाया है। वहीं एसीपी आंकिक गौरव कुमार को एसीपी चेतगंज की जिम्मेदारी है। सभी अफसरों को अविलंब कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया है।
Tags ips