IPS चंद्रकांत मीणा को DCP वरुणा जोन की कमान :- नीतू सिंह को ADCP काशी बनाया, श्यामनारायण को वरुणा से हटाकर भेजा मुख्यालय

On

वाराणसी में बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आईपीएस और पीपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। IPS चंद्रकांत मीणा को डीसीपी वरुणा जोन बनाया है। 2018 बैच के IPS सीके मीणा मूलत: अलवर राजस्थान के निवासी है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक प्रमोद कुमार को 2023 में डीजी सिल्वर मेडल भी मिला है।

एसीपी चेतगंज आईपीएस अफसर नीतू को एडीसीपी काशी जोन के तौर पर जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा लचर कार्यप्रणाली के चलते अब तक वरुणा जोन में तैनात रहे आईपीएस श्याम नारायण सिंह को हटा दिया है। उन्हें अब डीसीपी मुख्यालय बनाया गया है।

Read More Raebareli breaking news : डीएम ने किसान सम्मान दिवस/किसान मेला एवं जैविक बाजार व मिलेट्स गैलरी का फीता काटकर कर किया उदघाटन

पुलिस कमिश्नर ने कई प्रांतीय पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दी। इसमें अमित कुमार श्रीवास्तव को एसीपी सुरक्षा से हटाकर एसीपी कोतवाली बनाया है। वहीं एसीपी आंकिक गौरव कुमार को एसीपी चेतगंज की जिम्मेदारी है। सभी अफसरों को अविलंब कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया है।

Read More UP Ration Card 2025 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags ips