UP News : लखनऊ के दुबग्गा तिरहा कानपुर बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कामयाबी
By Mandola News
On
लखनऊ, विकास कुमार। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ कानपुर बाईपास पर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही ट्रैफिक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। दरअसल TSI रविंद्र प्रताप सिंह के पास ITMS से वायरलेस वा ट्रैफिक कंट्रोल रूम की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी।
मोटरसाइकिल एक युवक के बाद से बरामद हुई जिसका नाम किशोर सन ऑफ विजय निवासी श्रम बिहार नगर मवैया आलमबाग लखनऊ बताया गया।
Tags UP Crime News