अमीनाबाद डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल को मोहनलालगंज में अधिशासी अभियंता बनाया गया है।

On

Lucknow News अमीनाबाद डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल को मोहनलालगंज में अधिशासी अभियंता बनाया गया है।

मोहनलालगंज में निलंबित जेई जाँच में पाए गए निर्दोष

Read More डीएम की अध्यक्षता में कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन संपन्न

मोहनलालगंज डिवीजन क्षेत्र में हाईटेशन लाइन को भूमिगत किये जाने की एक उपभोक्ता की शिकायत पर एमडी मध्यांचल द्वारा बुधवार को दोषी पाये जाने पर अधिशासी अभियंता समेत जेई को निलम्बित कर दिया था लेकिन इस मामले में जूनियर इजीनियर आशुतोष कुमार के निर्दोष पाये जाने पर बृहस्पतिवार को उसका निलम्बन निरस्त कर उसको उसके पद पर बहाल कर दिया गया। उधर दूसरी ओर अमीनाबाद डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल को मोहनलालगंज में अधिशासी अभियंता बनाया गया है। अमीनाबाद डिवीजन का चार्ज सुशील कुमार को दिया गया है। मोहनलालगंज क्षेत्र में एक उपभोक्ता द्वारा एमडी मध्यांचल भवानी सिंह खगारौत।

Read More उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? | Jhatpat Bijli Connection Yojna Apply Form

_एसके अग्रवाल मोहनलालगंज के अधिशासी अभियंता को मिला चार्ज_सुशील कुमार को मिला अमीनाबाद डिवीजन का चार्ज को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि उसकी.._

Read More शाहज़ान मज़हर ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रायबरेली का मान बढ़ाया

11 केवी लाइन को भूमिगत किये जाने में..

लापरवाही की जा रही है और उसे काफी दौड़ाया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद एमडी मध्यांचल ने अधिशासी अभियंता मोहनलालगंज घनश्याम त्रिपाठी को मामले को निस्तारण के निर्देश दिये थे।

करीब दो माह बाद भी लाइन भूमिगत किये जाने का कार्य न होने पर बुधवार को उन्होंने इसके लिए दोषी पाये गये अधिशासी अभियंता मोहनलालगंज घनश्याम त्रिपाठी व जेई आशुतोष कुमार को निलम्बित कर दिया था लेकिन इस मामले में बताया गया कि जेई कसूरवार नहीं था क्योकि उसने इस्टीमेंट तैयार कर उपखण्ड अधिकारी को पहले ही दे दिया था।

निर्दोष पाये जाने पर एमडी मध्यांचल ने निलम्बित जेई आशुतोष कुमार का निलम्बन निरस्त कर उसकी बहाली के आदेश दिये।

मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने बताया कि मोहनलालगंज में जूनियर इंजीनियर आशुतोष कुमार के बहाली के आदेश जारी हो गये है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार