अमीनाबाद डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल को मोहनलालगंज में अधिशासी अभियंता बनाया गया है।
Lucknow News अमीनाबाद डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल को मोहनलालगंज में अधिशासी अभियंता बनाया गया है।
मोहनलालगंज डिवीजन क्षेत्र में हाईटेशन लाइन को भूमिगत किये जाने की एक उपभोक्ता की शिकायत पर एमडी मध्यांचल द्वारा बुधवार को दोषी पाये जाने पर अधिशासी अभियंता समेत जेई को निलम्बित कर दिया था लेकिन इस मामले में जूनियर इजीनियर आशुतोष कुमार के निर्दोष पाये जाने पर बृहस्पतिवार को उसका निलम्बन निरस्त कर उसको उसके पद पर बहाल कर दिया गया। उधर दूसरी ओर अमीनाबाद डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल को मोहनलालगंज में अधिशासी अभियंता बनाया गया है। अमीनाबाद डिवीजन का चार्ज सुशील कुमार को दिया गया है। मोहनलालगंज क्षेत्र में एक उपभोक्ता द्वारा एमडी मध्यांचल भवानी सिंह खगारौत।
_एसके अग्रवाल मोहनलालगंज के अधिशासी अभियंता को मिला चार्ज_सुशील कुमार को मिला अमीनाबाद डिवीजन का चार्ज को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि उसकी.._
11 केवी लाइन को भूमिगत किये जाने में..
लापरवाही की जा रही है और उसे काफी दौड़ाया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद एमडी मध्यांचल ने अधिशासी अभियंता मोहनलालगंज घनश्याम त्रिपाठी को मामले को निस्तारण के निर्देश दिये थे।
करीब दो माह बाद भी लाइन भूमिगत किये जाने का कार्य न होने पर बुधवार को उन्होंने इसके लिए दोषी पाये गये अधिशासी अभियंता मोहनलालगंज घनश्याम त्रिपाठी व जेई आशुतोष कुमार को निलम्बित कर दिया था लेकिन इस मामले में बताया गया कि जेई कसूरवार नहीं था क्योकि उसने इस्टीमेंट तैयार कर उपखण्ड अधिकारी को पहले ही दे दिया था।
निर्दोष पाये जाने पर एमडी मध्यांचल ने निलम्बित जेई आशुतोष कुमार का निलम्बन निरस्त कर उसकी बहाली के आदेश दिये।
मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने बताया कि मोहनलालगंज में जूनियर इंजीनियर आशुतोष कुमार के बहाली के आदेश जारी हो गये है।