Lakhimpur kheri local news today : खीरी द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण

On

खीरी ! पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया।

परेड में पुलिस लाईन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More badaun news ; बदायूं के चार बच्‍चों की हरियाणा में दर्दनाक मौत, शव पहुंचे तो गांव में मचा कोहराम


तत्पश्चात महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी 112 पीआरवी, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए। तथा पीआरवी कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण,बलवाइयों/दंगाइयों पर काबू पाने के तरीके,व तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उसका रिहर्सल मय दंगा नियंत्रण उपकरण के कराया गया।

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

गार्द कमांडरों व विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2024: आपकी बेटी की शादी का हर खर्चा उठाएगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगी ₹51,000 की आर्थिक मदद

Follow Aman Shanti News @ Google News