डीएम की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में बांटा जा रहा कंबल
By Satish Kumar
On
लखीमपुर खीरी। जबदस्त ठंड से ठंड पीड़ितों का जीना मुहाल ठंड पीड़िता की दिखी बेबसी एक-एक कंबल पाने के लिए भीषण ठंड में बुजुर्ग व महिलाएं गढ़ाए है नजर किसी तरह मिले राहत बताते चलें सरकार का निर्देश है की निराश्रितों को कंबल दिया जाए जिससे सर्दी से राहत मिले वहीं जिला प्रशासन में जिले भर से दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं को कंबल देने के लिए कलेक्टर बुला लिया सर्द हवाओं के थपेड़े खाते हुए!