Hathras News :कूलर में पानी भरते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत

On

Hathras News : कोतवाली चंडपा क्षेत्र के गांव का पूरा में सोमवार को कूलर में पानी डालते वक्त महिला को करंट लगा लगने से महिला की मौत। महिला परिवार में अकेली थी परिवार के सभी सदस्य किसी भी बच्चों के मुंडन कराने व गंगा स्नान के लिए राजघाट गए थे।

महिला की मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया गंगा घाट से परिवार के लोग गांव पहुंच गए यहां पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सोमवार को कोतवाली चंद्रमा क्षेत्र में गांव का पूरा आकाश वर्मा के परिवार के लोग गंगा स्नान और बच्चे का मुंडन करने के लिए राजघाट गए थे घर पर आकाश की 30 वर्षी पत्नी दुर्गेश शर्मा अकेली रही तभी कूलर में पानी भर रहे थे कि इसी बीच करंट की चपेट में आने से मौत हो गई यह देख उनके आसपास पड़ोसी के होश उड़ गए।

Read More आबकारी विभाग ने पकड़ी 137 लीटर अवैध कच्ची शराब,

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार