Hathras News :कूलर में पानी भरते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत
By Satish Kumar
On
Hathras News : कोतवाली चंडपा क्षेत्र के गांव का पूरा में सोमवार को कूलर में पानी डालते वक्त महिला को करंट लगा लगने से महिला की मौत। महिला परिवार में अकेली थी परिवार के सभी सदस्य किसी भी बच्चों के मुंडन कराने व गंगा स्नान के लिए राजघाट गए थे।