हाथरस में अपना दल (एस) ने मनाई डाॅ0 भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती
हाथरस : हाथरस में 14 अप्रैल दिन रविवार को अंबेडकर पार्क ओढ़पुरा बिजली घर पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) जनपद हाथरस रवि सारस्वत के नेतृत्व में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओ के साथ संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल-माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर समानता दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
तत्पश्चात अध्यक्ष विधानसभा सिकंद्राराऊ राजकुमार वर्मा के नेंतृत्व में डाॅ0 भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती अपना दल (एस) पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई। और व्यवसायी डब्लू लोहिया को बी0 आर0 अम्बेडकर जी का छवि चित्र भेंट क सम्मानित किया ।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत नें संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी कि जीवनी पर प्रकाश डाला ।