सर्वाइकल कैंसर विषय पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

On

रायबरेली ! माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशानिर्देशन व अपर जिला जज,सचिव किया गया है 

इस आयोजित शिविर में जेल चिकित्साधिकारी डा0 सुनील अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि है जो गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होती है। गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय का निचला हिस्सा है जो योनि से जुड़ता है।

Read More आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी नष्ट कराया 100 किग्रा लहन, पड़ी 72 लीटर कच्ची शराब

इस आयोजित शिविर में उपकारापाल सुमैया परवीन तथा पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा भी उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। इस विधिक जागरुकता शिविर में डिप्टी जेलर कंचनलता मिश्रा, पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह व निरुद्ध महिला बन्दी उपस्थित रही।

Read More राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन का किया औचक निरीक्षण

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags

ताजा समाचार