Hardoi News : रक्षा की बैटरी चार्ज करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत घर में मचा कोहराम
By Satish Kumar
On
यूपी के हरदोई में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में मच गया कोहराम।
हरदोई जिले के पिहानी में सोमवार की रात जहान्हनी खेड़ा में किराए की दुकान पर रहा है वह ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे चाणक्य करंट लगने से मौत हो गई पैशन बिना पुलिस को सूचना दे साहू को हाजीपुर गांव उठा ले हादसे को लेकर पूरे परिवार में मातम चला गया कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी आसाराम जहां खेड़ा में किराए पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाते थे।
उनका पुत्र नीरज जहां खेड़ा में ही ई रिक्शा चलाता था सोमवार व शाम हुआ दुकान पर ई रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहा था कि अचानक उसे करंट लग गया परिवार के लोगों कुछ समझ पाए इस हफ्ते पहले नीरज ने दम तोड़ दिया था रात में परिजनों की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई और वह सबको हाजीपुर उठा ले। यहां नीरज का सब लाइट ले जाते ही परिवार में चीज पुकार मच गई,
जहानी चौकी प्रभारी विश्वास शर्मा को सूचना होने पर इंकार कर दिया नीरज ने तीनों भाइयों में दूसरे नंबर का था नीरज का विवाह 2 वर्ष पहले थाना गोला खीरी के अंतर्गत अहमदनगर में हुआ था शादी के तुरंत बाद उसे ग्रह कल के चलते पत्नी ने विदा करने से इनकार कर दिया था और मायके में ही रह रही थी।
Tags Hardoi News in Hindi