Hardoi News : रक्षा की बैटरी चार्ज करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत घर में मचा कोहराम

On

यूपी के हरदोई में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में मच गया कोहराम।
 हरदोई जिले के पिहानी में सोमवार की रात जहान्हनी खेड़ा में किराए की दुकान पर रहा है वह ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे चाणक्य करंट लगने से मौत हो गई पैशन बिना पुलिस को सूचना दे साहू को हाजीपुर गांव उठा ले हादसे को लेकर पूरे परिवार में मातम चला गया कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी आसाराम जहां खेड़ा में किराए पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाते थे।


उनका पुत्र नीरज जहां खेड़ा में ही ई रिक्शा चलाता था सोमवार व शाम हुआ दुकान पर ई रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहा था कि अचानक उसे करंट लग गया परिवार के लोगों कुछ समझ पाए इस हफ्ते पहले नीरज ने दम तोड़ दिया था रात में परिजनों की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई और वह सबको हाजीपुर उठा ले। यहां नीरज का सब लाइट ले जाते ही परिवार में चीज पुकार मच गई,

Read More विकास भवन से हजारों कर्मचारियों ने निकाला

जहानी चौकी प्रभारी विश्वास शर्मा को सूचना होने पर इंकार कर दिया नीरज ने तीनों भाइयों में दूसरे नंबर का था नीरज का विवाह 2 वर्ष पहले थाना गोला खीरी के अंतर्गत अहमदनगर में हुआ था शादी के तुरंत बाद उसे ग्रह कल के चलते पत्नी ने विदा करने से इनकार कर दिया था और मायके में ही रह रही थी।

Read More हरचंदपुर ब्लाक के खुचमा टीकाकरण सत्र से शुरू हुयी पहल गर्भवती की सभी बुनियादी जांचे अब टीकाकरण सत्र स्थल पर ही

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार