Fatehpur News: फतेहपुर में बारात लेकर युवती पहुंची ससुराल, गांव में मचा हड़कंप,

On

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में उसे समय हड़कंप मत गया जब लड़की बारात लेकर युवक के घर पहुंच गई युवती बारात लेकर गांव में पहुंची तो भनक लगते ही युवक व उसके परिजनों में ताला बंद कर फरार हो गए।

फतेहपुर के बेकार थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव के रहने वाले अनिल उत्तम की बेटी कोमल उत्तम की शादी 28 जून 2023 को कानपुर नगर से कोर्ट मैरिज और उसके बाद आर्य समाज से मिटाई खेड़ा गांव के रहने वाले सत्यनारायण पटेल के पुत्र रोहित पटेल के साथ हुई थी दूल्हा रोहित पटेल दिल्ली में फर्नीचर बनाने का काम करता है और शादी के बाद वह दुल्हन को लेकर दिल्ली चला गया था।

Read More रायबरेली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक, भर्ती प्रक्रिया की देखी हकीकत

शादी के बात जब रोहित दुल्हन को लेकर घर मिटाई खेड़ा गांव पहुंचा तो परिजनों ने विरोध करते हुए घर में घुसने नहीं दिया जिसके बाद रोहित ने कोमल को उसके घर छोड़कर दिल्ली चला गया और फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया कोमल जब दिल्ली पहुंची तो रोहित के रिश्तेदारों ने उसे वापस कर दिया वीरता कोमल ने बताया कि 19 फरवरी 2024 को थाना में शिकायत की जहां दोनों पक्षों से तीन माह बदइडीएआइ करने का समझौता किया गया था वीरता ने आरोप लगाया कि जब ससुराल पक्ष से कोई बात नहीं आया तो 22 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक व 29 अप्रैल को बेकार थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई

Read More UP News : मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार की समीक्षा

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags