farrukhabad local news : स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरिता शाक्य के पुत्रों को दिया आशीर्वाद

On

फर्रुखाबाद। शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज दिवंगत भाजपा नेत्री श्रीमती सरिता शाक्य के साथ ही उनसे स्वर्गीय पति प्रोफ़ेसर शैतान सिंह शाक्य को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मौर्य 2 बजे के बाद आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा नेता अवनीश शाक्य के आवास पहुंचे। पूछे जाने पर अवनीश शाक्य ने श्री मौर्य को मां सरिता की बीमारी एवं घटना वाले दिन की पूरी बात बताई। 

श्री मौर्य ने श्रीमती सरिता की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि प्रोफेसर शैतान सिंह व सरिता सदैव सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के मजबूत स्तंभ रहे। उनकी वैचारिक पहचान थी मेरा भी संबंध वैचारिक आधार पर था। मै ऐसे कर्मठ सोच के क्रांतिकारी महान व्यक्तियों को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि शैतान सिंह व सरिता दोनों एक दूसरे के पूरक थे मैं इस बात के लिए उन्हें टोका करता था।

Read More Deoria local news : IIT मद्रास के साथ गुरुकुल मिशन स्कूल की साझेदारी, AI और डाटा साइंस में निपुण हुए विद्यार्थी

जब किसी बात को शैतान सिंह कहते थे तब अधूरी बात सरिता पूरी करती थी। दोनों सदैव लखनऊ साथ ही आते थे प्रोफेसर साहब के न रहने पर सरिता बेटे अवनीश के साथ आती रही।

Read More chandauli local news : धान खरीद में फिर तेजी, 573 किसानों के 5 हजार मीट्रिक टन धान बिके... इतनी हुई कमाई

मेरा उनसे पुराना संबंध था शैतान सिंह के न रहने पर भी मैं श्रद्धांजलि देने आया था। मेरा उनसे जैसा संबंध था वैसा ही उनके बच्चों के साथ रहेगा। श्री मौर्य ने शाक्य दंपत्ति के दोनों पुत्रों को शुभकामनाएं देते हुए अपेश्रा की कि वह अपने माता-पिता के पद चिन्हों पर चलकर उनके सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन को आगे बढ़ाएं। राजनीतिक रिश्ते इधर उधर हो सकते हैं लेकिन पारिवारिक रिश्ते सदैव बने रहते हैं। श्री मौर्य ने परिवार की महिलाओं को भी ढाढस बधांते हुए अपना आशीर्वाद दिया।

Read More Firozabad local news : ऑन ड्यूटी लोको निरीक्षक को सहायक लोको पायलटों ने पीटा

वार्ता के दौरान मनीष शाक्य, तथागत वरिष्ठ संभ्रांत नागरिक संगठन के कार्य वाहक जिलाध्यक्ष सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक शिवकुमार शाक्य, मीडिया प्रभारी आनंद भान शाक्य, योगेश शाक्य, चंदन शाक्य हैप्पी शाक्य, केपी सिंह शाक्य, डीएस कुशवाहा, तरुश शाक्य, धर्मपाल सिंह शाक्य, राय सिंह शाक्य, कमल सिंह शाक्य उर्फ ठाकुर, दीपक शाक्य, नया गांव के पूर्व प्रधान पवन शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

सीओ सिटी अरुण चौरसिया ने बताया कि साजिद खान की संपत्ति की यह कुर्की पहले की कार्रवाई का हिस्सा है। कुछ महीनों पहले भी उत्तर पुलिस ने साजिद खान की 3.30 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया था। इस कार्रवाई का उद्देश्य साजिद खान जैसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना और उनके अवैध रूप से अर्जित धन को जब्त करना है। साजिद खान पर धोखाधड़ी, मारपीट, जानलेवा हमला करने जैसे गंभीर आरोप हैं, जिनमें से कुछ मुकदमे राजस्थान के मकराना थाने में भी दर्ज हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना उत्तर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर क्राइम अरुण कुमार सोलंकी, दारोगा अनु चौधरी समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल था। पुलिस ने बताया कि साजिद खान के खिलाफ यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है, और आने वाले समय में उसकी अन्य संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

Firozabad local news : ऑन ड्यूटी लोको निरीक्षक को सहायक लोको पायलटों ने पीटा
Firozabad local news : 600 करोड़ की चोट खा चुका कांच कारोबार, अब सीरिया में अशांति से सहमा
farrukhabad local news : फिरोजाबाद में हिस्ट्रीशीटर की 25.60 लाख की संपत्ति कुर्क, जानलेवा हमले और मारपीट मामले में 13 मुकदमे हैं दर्ज
farrukhabad local news : तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम बोले- जांच के बाद निलंबित किया जाएगा
farrukhabad local news : स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरिता शाक्य के पुत्रों को दिया आशीर्वाद
UP Crime: पांच लाख के लिए गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, घर से निकाला...पति की क्रूरता सुन पुलिस के उड़े होश
Fatehpur local news : यूपी में बुलडोजर एक्शन, आठ अस्थाई दुकानें हटाई; राजस्व व पुलिस टीम ने की कार्रवाई