Kanpur News: सीएसजेएमयू में जल्द शुरू होंगे ऑनलाइन कोर्स, कुलपति बोले- तीन वर्षों में कार्यशैली हुई बेहतर
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में जल्द ही दूरस्थ शिक्षा व ऑनलाइन कोर्स शुरू होंगे। दोनों सुविधाएं जुलाई से शुरू करने का प्रयास चल रहा है। कोर्स शुरू होने से ऐसे युवाओं को सबसे अधिक लाभ होगा जो किन्हीं वजहों से रेग्युलर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन कोर्स शुरू होने से विदेश से भी युवा विश्वविद्यालय से जुड़कर पढ़ाई कर सकेंगे।
यह जानकारी गुरुवार को सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के लिए बीए और एमए के प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। ऑनलाइन कोर्स से छात्र बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए व बीकॉम की पढ़ाई कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि नैक ए प्लस प्लस ग्रेडिंग ने विश्वविद्यालय को देश-दुनिया में अलग पहचान दिलाई है। विश्वविद्यालय देश के टॉप संस्थानों में शामिल है। संस्थान में पिछले तीन सालों में तीन गुना अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है। शोध के लिए एक बेहतर माहौल तैयार किया है। शोधगंगा में संस्थान देश भर में टॉप- 5 में है। डिजीलॉकर में पूरे देश में नंबर वन है।
कई देशों के साथ एमओयू हुए
कुलपति ने कहा कि पहले के मुकाबले विश्वविद्यालय की कार्यशैली में काफी बदलाव आया है। रूस, नेपाल सहित विश्व के कई देशों के साथ एमओयू साइन हुए हैं। विश्वविद्यालय में हुए बदलाव बताया गया कि विश्वविद्यालय में सभी भवनों का जीर्णोद्धार किया गया है। नई लैब विकसित की गयी हैं। रिसर्च में सुपरवाइजर्स की संख्या बढ़ी है। कैंपस के शिक्षकों को भी अब रिसर्च कराने की आजादी है।