Bulandshahr: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल, पैर में गोली लगी
By Satish Kumar
On
यूपी के बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। खुर्जा जंक्शन चौकी पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार रात को मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
आरोपियों ने पिछले माह जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से कुंडल लूटे थे। एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया कि सोमवार रात को जहांगीरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोका, जो पुलिस को देख भागने लगे। तभी खुर्जा जंक्शन चौकी पुलिस और स्वाट टीम सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा करने लगी। पुलिस ने बदमाशों को कपना नहर चौराहे के पास घेर लिया। जहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इसमें एक बदमाश फिरोज उर्फ रिंकू घायल हो गया।