Raebareli News सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर स्थल गेट पर चित्र पर पुष्पांजली कर प्रसाद वितरण

On

सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के अवसर पर रैदास समाज और उनके अनुयाईयो ने समाज के नेता राजेश कुरील के नेतृत्व में शहर मोहल्ला रफी नगर निकट हाथी पार्क स्थित वर्षाे पुराना सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर स्थल गेट पर चित्र पर पुष्पांजली कर प्रसाद वितरण कर वर्षाे पुराना सन्त रविदास मन्दिर/रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र को अवैध कब्जेदरों से मुक्त कराने का किया आह्वान। अनुयाईयो द्वारा आपस में चन्दा लेकर धन एकत्र करके समाज के नेता रायबरेली के प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील के नेतृत्व में रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र का ट्रस्ट का गठन कर 1978 में सन्त रविदास मन्दिर का निर्माण कर रायबरेली के प्रमुख समाज सेवी बाबा राम दास के कर कमलों द्वारा सन्त रविदास की मूर्ति का स्थापना कर समाज के नाम सार्वजनिक कर पूजा पाठ के लिए समर्पित कर दिया था तब से लगातार रैदास समाज के लोग और उनके अनुयाई द्वारा उक्त मन्दिर में प्रत्येक दिन पूजा पाठ कर धार्मिक सत्संग, व पूरे शहर में रविदास जयंती के उपलक्ष में झांकी निकल कर त्यौहार, पर्व को धूमधाम से मनाया जाता रहा हैं।

पुष्पांजली कार्यक्रम में सन्त गाडगे सेवक कमलेश चौधरी, विमल किशोर सबरा, सी बी गौतम, मास्टर राम भरोसे, शिव शंकर वाल्मिकी, रोहित प्रतिपक्षी, अशोक प्रियदर्शी, अनिल कांत हरि प्रसाद शास्त्री, ई एस के आर्य, राम निवास गौतम, प्रीतम कुमार ओम प्रकाश सोनकर पूर्व सभासद, कमलेश चौधरी, समीर आनन्द आदि लोग सन्त रविदास जी के जीवन और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वर्षाे पुराने रविदास मन्दिर को अवैध कब्जेदरों के विरुद्ध सामाजिक न्यायिक कानूनी कार्यवाही कर रविदास मन्दिर मुक्ति आन्दोलन चलाए जाने का आह्वान किया।

Read More UP Crime News : प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की ईंट-पत्थर से की निर्मम हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Follow Aman Shanti News @ Google News