Ballia News : साधारण नहीं है ये बंदा... जाने किन -किन संगीन धाराओं में भेजा गया जेल

On

बलिया ! दुबहड़ थाना पुलिस ने धारा 363, 366, 376 भादवि व 5L/6 POCSO ACT में वांछित अजय तुरहा पुत्र भीम तुरहा (निवासी नगवा थाना दुबहड़ जनपद बलिया) को मुखबिर की सूचना के आधार पर कदम चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोतीलाल व आरक्षी आलोक कुमार शामिल रहै।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार