ayodhya news : राम मंदिर परिसर में जवान को लगी गोली, बंदूक साफ करते समय

On

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गोली लगने की घटना सामने आई है मंगलवार को राम जन्म भूमि परिसर में तैनाद प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबल के एक जवान को संदेश प्रस्तुत में गोली लग गई सीने में कोई लगने से घायल जवान को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर दीपक कर दिया गया है कैसे हुआ सूचना मिलते ही आएगी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे घटना के समय वहां राम जन्मभूमि प्रसन्न स्तुति के ऊपर मौजूद थे घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं पुलिस ने कहा कि कमांडो मंगलवार शाम रामधनपुर प्रसार में अपनी चौकी पर हथियार की सफाई करते हुए आकस्मिक गोलीबारी में घायल हो गया।


वर्षी रामप्रसाद मंदिर परिसर में तैनात थे मंगलवार शाम अचानक उन्हें पूरी लग गई जिससे राम मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत गिर अस्पताल पहुंचा है जहां से उन्हें लखनऊ कम सेंटर रेफर कर दिया गया पुलिस इलाके में तैनात अनप्लिश्ड कर्मियों से पूछताछ कर रही है।

Read More Raebareli News Today : मुख्य सचिव ने रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा

Follow Aman Shanti News @ Google News