amroha local news : रामलीला कमेटी ने किया डीएम निधि व एसपी अनुपम का अभिनंदन/तिगरी मेला
By Satish Kumar
On
अमरोहा ! 18 नवंबर 2024 को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष विशाल गोयल के नेतृत्व में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मिलकर भव्य एवं विशाल तिगरी मेल को संपन्न कराने के लिए उनका अभिनंदन कर बधाई दी।
बता दे की 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तिगरी धाम में कई दिन पूर्व से विशाल मेला चल रहा था। जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इतनी सुंदर व्यवस्था इस वर्ष की गई थी कि अमरोहा जनपद से ही नहीं अपितु आज पड़ोस के जनपदों से भी लगभग 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं ने मेले में आकर गंगा में स्नान कर मेले का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान गंगाघाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरा दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने गंगास्नान कर घर में सुख शांति की प्रार्थना की, बहुत से श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों के किनारे अनुष्ठान भी करवाए।
कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल ने पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा जो मेले को लेकर तैयारियां की गई थी जिसमें प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मेले का सौंदर्यकरण इस प्रकार की सभी व्यवस्थाओं को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक करुणेश गोयल, कुवंर विनीत अग्रवाल, शार्दुल अग्रवाल, कपिल शर्मा, अमित रस्तौगी, अजय चतुर्वेदी, संजीव सैनी, प्रेम नारायण रघुवंशी, राजीव कुमार आदि पदाधिकारी एवं सदस्य एवं उपस्थित रहे।