प्रेम में पागल युवक ने जान देने के लिए चढ़ गया हाई टेंशन बिजली के खंभे
By Mandola News
On
अम्बेडकर नगर ! प्रेम में पागल युवक ने दीवानगी की पार कर दिया हद... जान देने के लिए चढ़ गया हाई टेंशन बिजली के खंभे पर, दृश्य को देख पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप.... ग्रामीणों की जुटी है भारी भीड़
एएसपी के कडी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे बाद उतरा प्रेमी,प्रेमी युवक का आरोप लड़की के परिवार वाले पुलिस द्वारा करा रहे हैं बेवजह परेशान... प्रेमिका उससे करती है बेइंतहा प्यार पता चला है कि पुलिस के चंगुल से भागने में सफल होने के बाद प्रेमी चढ़ चुका है बिजली के खंभे पर