चोरों ने घर को बनाया निशाना, नगदी व जेवरात सहित लाखों का माल लेकर फरार

On

अलीगढ़ के इगलास कस्बा में चोरों ने बंद मकान को निशाना बना लिया। घटना के वक्त पति पत्नी अपने गांव गए हुए थे। सुबह वापस आये तो घर का नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई।  घर के ताले आकर देखा तो ! बाहर तथा घर के अंदर की तिजोरी का भी ताला टूटा हुआ मिला! दंपति के ताले टूटे पड़े थे

सामान चारों तरफ बिखरा हुआ था। चोर तिजोरी में रखा एक लाख रुपए नगद, तीन लाख से ज्यादा के जेवरात सहित लाखों का माल लेकर फरार हो गए। इतना ही नही चोर घर मेलगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गऐ। उधर, घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। देखना होगा पुलिस घटना का कब तक खुलासा कर पायेगी।

Read More 10 दिवसीय विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का प्रशिक्षण समापन समारोह संपन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार