चोरों ने घर को बनाया निशाना, नगदी व जेवरात सहित लाखों का माल लेकर फरार
By Satish Kumar
On
अलीगढ़ के इगलास कस्बा में चोरों ने बंद मकान को निशाना बना लिया। घटना के वक्त पति पत्नी अपने गांव गए हुए थे। सुबह वापस आये तो घर का नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के ताले आकर देखा तो ! बाहर तथा घर के अंदर की तिजोरी का भी ताला टूटा हुआ मिला! दंपति के ताले टूटे पड़े थे
Tags Aaj ka Samachar