UP Top News Today: अलीगढ़ में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, बुलंदशहर में मायावती की जनसभा; यूपी की बड़ी खबरें
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नुमाइश मैदान में अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ से पार्टी ने सांसद सतीश गौतम और हाथरस से खैर विधायक व योगी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है। प्रधानमंत्री दोपहर 1.50 बजे हेलीकाप्टर से अलीगढ़ पहुंचेंगे। दो बजे से 2.40 बजे तक संबोधन होगा। 2.55 बजे सफदरगंज हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। आगरा में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किरावली स्थित रामवीर क्रीड़ास्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सुबह 11.40 बजे पहुंचेंगे। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी शामिल होंगे।